कोडरमा, नवम्बर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच सीएम हाई स्कूल मैदान में बुधवार को कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच आरागारो बनाम गुमो की टीमों के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 35-35 मिनट के रोमांचक मुकाबले में मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। हालांकि, मध्यांतर के बाद गुमो की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा और 1-0 से मैच अपने नाम किया। मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिले में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त...