पाकुड़, जुलाई 28 -- गुमानी में रेल इंजन से डीजल चोरी मामले में 12 अपराधी गिरफ्तार - बड़हरवा प्रखंड के चकपाड़ा, कांकजोल व दरियापुर से अपराधी गिरफ्तार... पाकुड़, प्रतिनिधि। साहिबगंज जिले के गुमानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से बीते 11 जुलाई को हुए डीजल चोरी मामले में सीआईबी बर्द्धमान व रेलवे सुरक्षा बल पाकुड़ के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बड़हरवा प्रखंड के चकपाड़ा निवासी सफीकुल इस्लाम, सलाम शेख, वसीम शेख, आलमगीर आलम, एनाउल शेख, जहांगीर आलम, सोईदूर शेख, रकीब शेख तथा कांकजोल निवासी जर्जिस शेख, कालू शेख, जहांगीर शेख व दरियापुर निवासी ज़ियाउल शेख शामिल हैं। आरपीएफ के मुताबिक इन अपराधियों ने खड़ी इंजन से लगभग 1900 लीटर डीजल निकाल लिए थे। आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि चकपा...