साहिबगंज, दिसम्बर 20 -- साहिबगंज। बरहेट के गुमानी नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई होगी। यह आश्वासन सूबे के जल संसाधन मंत्री हाफीजुल हसन अंसारी ने दी है। इस सिलसिले में झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने शुक्रवार को रांची में जल संसाधन मंत्री से मिलकर चर्चा की। उनके साथ झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी भी थे। पंकज मिश्रा ने मंत्री को इस संबंध में मुख्यमंत्री का पत्र भी सौंपे। झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के बरहेट व पतना प्रखंड के 10 योजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें गुमानी बराज के तहत बरहड़वा शाखा नहर में ग्राम घटियारी में क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण, गुमानी बराज योजना के तहत विशनपुर वितरणी के चेन संख्या शून्य पर एक पथीय सेतु न...