साहिबगंज, अगस्त 7 -- बरहड़वा। प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा गांव में बुधवार को गुमानी नदी में नहाने गईं दो बच्चियों के डूब गई है। जानकारी के अनुसार, हरिहरा गांव के अब्दुल सत्तार की नौ साल की पुत्री और अमीरूल इस्लाम की छह साल की पुत्री गुमानी ब्रिज के पास हरिहरा सीढ़ी घाट में स्नान कर रही थी। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों बच्चियां डूब गईं। घटना के समय वहां स्नान कर रहे लोगों ने बच्चियों के डूबने की आवाज सुनकर शोर मचाया। उसके बाद आसपास के ग्रामीण नदी में उतरकर खोजबीन में जुट गए। ग्रामीणों ने अब्दुल सत्तार की पुत्री का शव बरामद कर लिया है। जबकि देर शाम तक अमीरूल इस्लाम की पुत्री की तलाश जारी थी। इधर,घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय लोग जाल व अन्य संसाधनों से लापता बच्ची की तलाश कर रहे हैं। हादसे की खबर फै...