साहिबगंज, जून 25 -- कोटालपोखर। बरहरवा मुख्यालय को पाकुड़ से जोड़ने वाले एनएच 80 पर गुमानी नदी पर बने ब्रिज की मरम्मती की मांग अब उठने लगी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रिज के उपर गड्ढे उभरने लगे हैं। समय रहते विभाग इस पुल की मरम्मती नहीं करता है तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस ब्रिज से होकर भारी वाहनों का आवागमन होता है। कोटालपोखर, श्रीकुड, विजयपुर आगलोई, कांकजोल, पथरिया आदि दर्जनों गांव के लोग बरहरवा प्रखंड मुख्यालय बाइक, कार व अन्य सवारी गाड़ियों से आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद विजय कुमार हांसदा व विधायक निसात आलम से इस ब्रिज पर ध्यान आकर्षित कराते हुए मरम्मति की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...