संभल, फरवरी 15 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में दबंगों द्वारा अवैध रूप से वृक्षारोपण की लगभग 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में शुक्रवार को लगभग 90 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बता दें यह जमीन पहले वृक्षारोपण के लिए आरक्षित थी, लेकिन कुछ गावं के लोगों ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। गुमसानी गांव में कुछ समय पहले ही इस जमीन पर किए गए पट्टों को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद 90 बीघा जमीन ग्राम समाज की घोषित हो गई। इसके बावजूद कुछ दबंगों ने जमीन जमीन पर कब्जा कर रखा था और कई बार कहने के बावजूद इसे खाली नहीं किया। ग्राम प्रधान ने ऑनलाइन जि...