संभल, सितम्बर 15 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गुमसानी में स्थित प्राचीन कुएं से अतिक्रमण हटाने और खुदाई का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद यह खुदाई शुरू हुई। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया था कि प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित यह कुआं हिंदू समाज के लिए आस्था का केंद्र रहा है। संतान जन्म, विवाह तथा विभिन्न त्योहारों पर लोग यहां पूजन-अर्चन करते और दीपक जलाते थे। किंतु कुछ समय पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने कुएं को मिट्टी डालकर पाट दिया और उसके स्थान पर पशु बांधने लगे। ग्रामीणों ने डीएम से कुएं की खुदाई कर पुनः स्थापित करने और सौंदर्यकरण कराने की मांग की थी। सोमवार को ग्राम सचिव कुनाल चौधरी और मढ़न चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाकर मजदूरों से कुएं ...