संभल, दिसम्बर 4 -- असमोली ब्लॉक गांव गुमसानी मढ़न मार्ग की स्थिति खस्ताहाल है। गंदा पानी जमा है। बुधवार को छात्र गंदे पानी में गिर गया। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द सड़क को ठीक कराए जाने की मांग की। आरजी इंटर कालेज के सामने गांव का गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से होकर रोज सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं गंदे पानी से निकलने को मजबूर है। जिसमें कुछ छात्र छात्राएं गिरकर चोटिल भी हो जाते है। जब रहागीर स्कूली छात्र-छात्राए गुमसानी से मढ़न को जाने वाले मार्ग पर रोज भारी संख्या में राहगीर निकलते है। जिसकी बजह से बाइक सवार गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते है। गांव के गंदे पानी के जल भराव के कारण मच्छर तथा अन्य बिमारी पनप रही है। जिसकी बजह से मौजूदा आबादी के साथ-साथ छात्र छात्राओं में भी बीमारी का भय बन...