संभल, मार्च 13 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गुमसानी गांव में बिना किसी विकास कार्य के सरकारी धन निकालने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की और जांच की मांग की है। गांव में प्रधान के अधिकार सीज होने के बाद 17 फरवरी को तीन सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया था, जिसमें अजय कुमार (वार्ड-2) और बब्ली (वार्ड-5) पंचायत समिति के सदस्य बनाए गए। आरोप है कि ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष हर्षित कुमार और ग्राम सचिव कुनाल सिंह ने बिना कोई विकास कार्य कराए ही लाखों रुपये फर्मों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। लोगों ने डीएम को शिकायत कर बताया कि किसी भी भुगतान से पहले पंचायत समिति के दोनों सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। लेकिन आरोप है कि सदस्यों के हस्ताक्षर कराए बिना ही धनराशि निकाल ली गई, जिससे ग्राम सभ...