सोनभद्र, नवम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। सर्विलांस, एसओजी व जनपद के समस्त थानों की संयुक्त पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रेस किए गए 101 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी मोबाइल को को उनके मालिक को सुर्पुद कर दिया। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम तथा आमजन को तकनीकी माध्यम से न्याय दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त मिली है। चुर्क स्थित पुलिस लाइन में रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल में अधिकतर गुमशुदा हैं तो कुछ चोरी की भी मोबाइल हैं। चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीमों ने सीईआईआर पोर्टल के म...