बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। शिक्षा विभाग में अनुचर पद पर तैनात कर्मचारी के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में उसकी पत्नी ने पुलिस शिकायत कर सिविल लाइंस कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि गुमशुदगी के बाद संदिग्ध हालत में एक लाश मिलने पर डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया, लेकिन जानबूझकर पुलिस द्वारा रिपोर्ट रोकी जा रही है ताकि हत्या के मामले में कार्रवाई न हो सके। सिविल लाइंस कोतवाली के मधुवन कालोनी हाल निवासी शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र के बाईजई निवासी सपना सक्सेना ने अपने पति हिमालय अभिषेक उर्फ अंशुल की गुमशुदगी और संदिग्ध मौत के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सपना ने बताया कि उनके पति बदायूं के वजीरगंज विकास क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्याल...