संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा चौराहा के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। वह बनकटवा का निवासी है। एक दिन पहले उसकी पत्नी ने गुमशुदा होने की सूचना दी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के ग्राम बनकटवा चौराहा के पास पुलिया के नीचे शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव की सूचना से आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच किसी नलगभग 7:00 बजे डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने कोतवाली प्रभारी पंकज पाण्डेय को शव मिलने की सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसकी पहचान राम आशीष (35) पुत्र बैजनाथ निवासी बनकटवा थाना कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई। मौके पर गांव के तमाम लोग तथा प...