रुडकी, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र से लापता व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट को अब अपहरण के मामले में परिवर्तित कर लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रवण कुमार निवासी तांशीपुर 26 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से गायब हो गए थे। उनके भाई उदयशंकर त्यागी ने 31 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उदयशंकर ने अपनी तहरीर में बताया कि श्रवण कुमार मानसिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं। पहले भी वह 5-6 बार घर से चले जाते थे और 3-4 दिनों में रिश्तेदारों के घर से लौट आते थे। इसलिए इस बार भी परिवार ने तुरंत रिपोर्ट नहीं की। जांच अधिकारी अपर उपनिरीक्षक हरिमोहन राय ने बताया कि गुमशुदगी की जांच के दौरान परिवार और पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। ...