देहरादून, नवम्बर 28 -- पौड़ी। ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी आर्थिक नुकसान होने पर घर से निकली युवती को पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद किया है। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान होने के कारण मानसिक तनाव में आकर बिना किसी को बताए हरिद्वार जाने की बात कही। बरामद युवती को कार्यवाही पूरी करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, अपर उपनिरीक्षक संजय असवाल, अहसान, आरक्षी गम्भीर, अमरजीत, हरीश, दिगम्बर सिंह और रेखा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...