नैनीताल, फरवरी 13 -- नैनीताल, संवाददाता। हरियाणा पुलिस एक गुमशुदा युवक की तलाश में नैनीताल पहुंची है। गुरुग्राम निवासी 24 वर्षीय खुशाल यादव पिछले तीन महीने से लापता है। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम पुलिस थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में खुशाल यादव के मोबाइल की आखिरी लोकेशन हरिद्वार में मिली थी। इसके बाद जब खोजबीन आगे बढ़ी तो उसके नैनीताल में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस जानकारी के आधार पर हरियाणा के गुरुग्राम से एसआई योगेंद्र सिंह नैनीताल पहुंचे और स्थानीय पुलिस से युवक की तलाश में सहयोग मांगा। हरियाणा पुलिस के एसआई ने बताया कि युवक की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस...