मऊ, अगस्त 4 -- मऊ। थाना कोपागंज और दोहरीघाट की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद गुमशुदा दो माबाईल फोन को बरामद किया। रविवार को उनके धारकों को बुलाकर सौंप दिया। गुमशुदा मोबाइल पाकर धारकों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा निवासी चन्द्र कुमार राय ने अपनी 17 हजार कीमती मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं थाना दोहरीघाट अंतर्गत कैनाल हेड निवासी दीपू यादव ने अपनी 12 हजार रूपये कीमती मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों थाना की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर उनके धारक को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...