बस्ती, जून 7 -- बस्ती। रास्ते में गिरी मोबाइल से दो लाख रुपये ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। कलवारी थानाक्षेत्र के लौवाड़ा निवासी राजबहादुर चौधरी का मोबाइल गत 30 अप्रैल को पाऊं बाजार में सब्जी खरीदते वक्त गिर गया था। गिरी मोबाइल किसी साइबर अपराधी के हाथ लग गई। उसने ऑनलाइन पेमेंट एप से उसके खाते से लगभग दो लाख रुपये आठ अलग-अलग लोगों के खाते में ट्रान्सफर कर दिया। इसकी जानकारी होने पर शिकायत एसपी से की। माना जा रहा है कि जालसाज ने मोबाइल में लगे सिम की मदद से पेमेंट एप का पासवर्ड बदल लिया और खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए। प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...