चम्पावत, दिसम्बर 7 -- चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने एक गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। कोतवाली चम्पावत में पंजीकृत गुमशुदगी प्रकरण के अंतर्गत महिला की तलाश के लिए चम्पावत पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। चम्पावत पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला को शामली, उत्तर प्रदेश से सुरक्षित एवं सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत महिला को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर धारा 183 BNSS के तहत बयान अंकित कराए गए। तत्पश्चात उन्हें विधिवत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...