बस्ती, जुलाई 2 -- गौर। थानाक्षेत्र के शेखापुर गांव निवासिनी कलावती देवी पत्नी स्व. संतराम ने बीते 18 जून को अपने बहू रीना गुप्ता की गुमशुदगी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराई गई थी। गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गौर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी गई थी। पुलिस के छानबीन कर उसे मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी परमा शंकर यादव ने बताया कि रीना गुप्ता के सांस ने पिछले महीने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिससें गुमशुदा महिला को उसके परिवार को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...