अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- सोमेश्वर। थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने गुरुग्राम से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दो मार्च को एक व्यक्ति ने पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसओ मदन मोहन जोशी के प्रयास के बाद लापता महिला को छह माह बाद मानेसर गुरुग्राम से सकुशल बरामद कर लिया गया। टीम में एएसआई प्रेम सिंह खोलिया, नीरज मेहरा, आशा कौशल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...