मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- पिछले कई दिनों से लापता चल रहे युवक की बरामदगी को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में मढकरीमपुर के लोग कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने लापता युवक की बरामदगी की मांग की। गांव निवासी धर्मेन्द्र ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई जितेन्द्र पुत्र जगत सिंह निवासी 28 अगस्त को एक व्यक्ति के फोन आने पर मुजफ्फरनगर गया था। परिवार के लोगो बताया था कि वह काम के सिलसिले में जा रहा है। दो सितम्बर तक जितेन्द्र से फोन पर बात होती रही, लेकिन उसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्हें आशंका है कि उसके भाई के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में उन्होंने कोतवाल से भाई की बरामदगी की मांग की है।इस मौके राकेश राणा प्रधान, राधे प्र...