रामपुर, दिसम्बर 17 -- मंगलवर शाम नगर के मोहल्ला डेरा निवासी अब्दुल हमीद ने थाने में तहरीर देकर अपनी गुमशुदा बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे घर से निकलने के बाद लापता हो गई। युवती की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की ओर से थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...