पौड़ी, नवम्बर 12 -- पुलिस ने एक गुमशुदा बालिका को दिल्ली से सकुशल बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। बालिका बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। कोतवाल रविंद्र नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते मंगलार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री बीते 15 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है और अब तक वापस नहीं लौटी है। बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका की खोजबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग, सोशल मीडिया गतिविधि और परिजनों व परिचितों से पूछताछ के माध्यम से सुराग जुटाने शुरू किए। बताया कि खोजबीन और सूचनाओं के विश्लेषण के...