सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिड़ई थाने की पुलिस ने गुमशुद बालक को मंगलवार को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। बच्चे की मां जन्नतुननिशा पत्नी अब्दुल वाहिद निवासी भरवटिया थाना डुमरियागंज ने लापता होने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम सक्रिय की गई और प्रभावी तलाशी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...