उन्नाव, जनवरी 21 -- असोहा। थाना क्षेत्र के भाऊमऊ गांव के रहने वाले दो स्कूली बच्चे बुधवार सुबह लापता हो गए। मां ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। थाना क्षेत्र के भाऊमऊ गांव की रहने वाली अपर्णा शर्मा पत्नी आशीष शर्मा ने सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि थाना क्षेत्र के ही सेरवईया गांव स्थित सूर्यकांत त्रिपाठी इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए उनके बेटे लक्ष्य 14 व संस्कार 9 गए हुए थे। लेकिन वह न स्कूल वैन में बैठे और न ही स्कूल पहुंचे। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस से सघन खोजबीन करके लगभग तीन घंटे बाद दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गोमापुर बाजार पहुंच कर घूम रहे थे। जहां से बच्चों को ...