हापुड़, अक्टूबर 3 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस, ने शासन के निर्देश पर चला जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत नवीन मंडी पर रोते बिलखते बच्चे को उसके परिजन को सौंपा। पुलिस का परिजन ने अाभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी हापुड़ देहात विजय गुप्ता ने बताया कि गढ़ रोड पर नवीन मंडी के पास एक बच्चा रोता बिलखता मिला। पुलिस टीम ने तुरंत बच्चे के बातचीत कर उसके परिजन से संपर्क किया तो पता चला कि वह कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के का मोहल्ला नवीकरीम निवासी है। पुलिस ने परिजन से संपर्क कर उन्हें बुलवाया और बच्चे को सौंपा। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...