मऊ, अक्टूबर 9 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाल कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद सवा लाख कीमती गुमशुदा पांच मोबाइल को बरामद करने में सफलता पाई। बुधवार को गुमशुदा मोबाइल के धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए। पीड़ित में रामदरश, फैसल खान निवासी नदवासराय, हमरा खातून निवासी मड़हा, श्रीराम निवासी मठिया एवं राम आशीष निवासी हाजीपुर आजमगढ़ ने अपनी मोबाइल गुम हो जाने की साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद पांचों मोबाइल जिसकी कीमत एक लाख 25 हजार रुपये बताई गई बरामद की। गुमशुदा मोबाइल मिलने पर पीड़ित काफी खुश हुए और पुलिस की सराहना की। मोबाइल को बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक सरफराज खान, उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, कांस्टेबल संजय गुप्ता, शौर्य श्रीवास्तव, महेश पाल, शालिनी मौर्य, अखिलेश यादव का...