कौशाम्बी, जनवरी 27 -- एयरपोर्ट कोतवाली के असरावल खुर्द निवासी चंद्रिका प्रसाद निषाद शुक्रवार को पठन पुरवा मजरा सेवढा गांव निवासी सोनू के साथ दुर्गापुर गांव के सामने महरनिया बालू घाट से बालू लोड करने गए थे। देर रात सोनू ने मोबाइल से बताया कि कुछ लोग चार पहिया वाहन में जबरन बैठा कर दोनों को कमरे में बंद कर दिए हैं। घबराए भाई देवीदास निषाद ने शनिवार सुबह पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि रविवार शाम दोनों नाटकीय ढंग से घर पहुंच गए। इसकी जानकारी के बाद परिवार के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...