कटिहार, नवम्बर 24 -- सालमारी,एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना में दर्ज गुमशुदगी मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की। जिसके दौरान लड़की को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। जो कई दिनों से फरार था। लड़की के गायब होने के बाद परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया की आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जायेगी। नाबालिग से जुड़े मामलों में पुलिस पूर्ण संवेदनशीलता के साथ काम करती है। और दोषियों पर सख्त कदम उठाया जाता हैं। लड़की के परिजनों ने पुलिस की...