उरई, सितम्बर 2 -- कालपी। संवाददाता बीते 10 दिनों पहले लापता हुए स्थानीय नगर के ट्रांसपोर्टर का पता लगाने के लिये पारिजनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार से मुलाकात की और लापता ट्रांसपोर्टर की खोजबीन कराने की मांग की। ट्रक परिवहन के कारोबार से जुड़े राहुल गुप्ता लोहिया निवासी मोहल्ला रावगंज कस्बा कालपी अपने व्यवसाय को देखते हैं जो बीती 21 अगस्त को काम के सिलसिले में घर से निकले हुए थे। लेकिन अभी तक राहुल वापस नहीं लौटा जबकि राहुल की मोटरसाइकिल बेतवा नदी के पुल के ऊपर लावारिश हालत में बरामद हुई थी। गोताखोरो तथा एसडीआरएफ की टीम ने भी बेतवा नदी में पता लगाने की काफी कोशिश की थी। राहुल की माता के द्वारा कोतवाली कालपी में इसकी सूचना दी गई है। परिजन तथा रिश्तेदार राहुल की तलाश करने में जुटे रहे। पड़ोसी अंकित गुप्ता ने बताया कि राहुल गुप्ता की...