विकासनगर, अगस्त 16 -- घर से कॉलेज के लिए निकली लापता छात्रा को सेलाकुई पुलिस ने हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा परिजनों को बिना बताए ही अपने परिचित से मिलने के लिए जगाधरी चली गई थी। सकुलश बरामदगी होने पर परिजनों से पुलिस का आभार प्रकट किया। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को संपूर्णा नंद थपलियाल निवासी खैरी गेट अटकफार्म सेलाकुई को बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री घर से कॉलेज के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। बताया कि सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम सर्विलांस और अन्य माध्यम से छात्रा की तलाश कर उसे हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक गुमशुदा ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने किसी परिचित के घर जगाधरी चली गई थी। गुमशुदा के सकुशल व...