श्रावस्ती, सितम्बर 18 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला कस्बे में एक मन्दबुद्ध युवक कई दिनों से घूम रहा था। मंगलवार को युवक को घूमते देख गिलौला थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने उसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि युवक का नाम श्यामसुन्दर पुत्र रामसागर है जो बरहरा चौक थाना बाबूभारी जिला मधुबनी राज्य बिहार का निवासी है। थानाध्यक्ष ने उसके जनपद के थाना बाबूभारी से सम्पर्क उसके परिजनों से बात की। जिसके बाद परिजनों को श्रावस्ती बुलाया गया और गुरुवार को युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...