अल्मोड़ा, जून 30 -- अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा किशोर को रुद्रप्रयाग से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नगर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में 15 साल के बेटे के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाल योगेश चंद्र देउपा के नेतृत्व में टीम ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। तमाम पूछताछ के बाद किशोरी की लोकेशन रुद्रप्रयाग मिली। टीम ने किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...