चम्पावत, अक्टूबर 2 -- टनकपुर, संवाददाता। पांच दिन पूर्व गुमशुदा हुई किशोरी को पुलिस ने हरदोई से बरामद किया है। पुलिस ने हरदोई निवासी शोवित यादव के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। बीते 27 सितंबर को किशोरी लापता हो गई थी। टनकपुर पुलिस ने पांच दिन से लापता किशोरी को हरदोई में एक घर से बरामद किया। कानपुर जिले की मूल निवासी एक महिला ने बेटी की बेटी के लापता होने की तहरीर दी थी। तहरीर में कहा था कि 27 सितंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी नाराज होकर घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चला। प्रभारी कोतवाल पूरन सिंह तोमर ने बताया कि एसआई ललित पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने किशोरी को 23 वर्षीय शोवित यादव निवासी ग्राम अमरोली, कोतवाली देहात, हरदोई के घर से बरामद किया। बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 1...