गुमला, फरवरी 25 -- कामडारा प्रतिनिधि प्रखंड के अरहरा बड़का टोली गांव की 12 वर्षीय किशोरी जेमा उर्फ अलीशा के गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सोमवार को कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने खुद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की,ताकि किशोरी को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके। 19 फरवरी को सुबह 10.30 बजे के बाद से जेमा उर्फ अलीशा अचानक अपने घर से लापता हो गई। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है।जिसके कारण वह अपने रिश्तेदार सोमरा बरला के घर रह रही थी और उप्रावि अरहरा भादुर टोली में कक्षा द्वितीय की छात्रा थी। लापता होने के समय उसने कत्थई रंग की टी-शर्ट,हल्दी रंग की टॉप और लाल चप्पल पहन रखी थी।घटना से एक दिन पहले 18 फरवरी को असम से जेमा उर्फ अलीशाके कुछ रिश्तेदार अरहरा गांव आए थे। उन्होंने उसे असम चलने के लिए कहा, लेकिन उस...