मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुमशुदा, लापता और अपहृत लोगों की तलाश बढ़ेगी। फोटो समेत पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड होगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी ने सभी एसडीपीओ और थानेदारों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिले में अबतक कितने लोग गुमशुदा हुए हैं, कितने लापता हैं, कितनी की बरामदगी हुई और कितने मामले अब भी लंबित हैं। इसका पूरा ब्योरा अविलंब उपलब्ध कराया जाए। इससे संबंधित जितने भी मामले थानों में दर्ज हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार करनी है। जारी आदेश में कहा गया है कि गुमशुदा, लापता और अपहृत मामलों में कई बार जांच केवल औपचारिक बनकर रह जाती है। कुछ मामलों में नामजद आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के बाद पीड़ित के तलाश की प्रक्रिया धीमी कर दी जाती है। इस स्थिति को पुलिस मुख्यालय ने गंभीर माना है। प...