गोपालगंज, मई 10 -- आवेदन देने के दो दिन बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी गांव के पास गन्ने के खेत से मिला था शव कुचायकोट। एक संवाददाता विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की गुमशुदगी और बाद में हत्या के मामले में दस दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित परिवार अब भी न्याय की आस लगाए बैठा है। इधर, विश्वंभरपुर के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार का कहना है कि जब्त किए गए मोबाइल के आधार पर जांच की जा रही है। टेक्निकल सेल के माध्यम से छानबीन चल रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। घटना पिछले शुक्रवार की है, जब 60 वर्षीय रामरतन सिंह अचानक लापता हो गए। दो दिन बाद रविवार की शाम उनका शव गांव के बगल स्थित एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया। परिजनों...