अलीगढ़, नवम्बर 15 -- जलाली (अलीगढ़), संवाददाता। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बे के युवक का कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर लिया है। साथ ही सीडीआर के आधार पर सात-आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। जलाली कस्बे के माजरा नगरिया भूड़ निवासी 32 वर्षीय युवक दिनेश उर्फ अबनू तीन नवंबर को नौकरी की तलाश में अलीगढ़ गए थे। वहां से बाइक लौटने के लिए निकले, मगर घर नहीं पहुंचे। पांच नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई। गुरुवार सुबह चंगेरी और दौलतपुर के बीच में नहर की पटरी के नीचे एक कंकाल पड़ा मिला। जानवरों ने मांस को पूरी नरह नोंच लिया था, जिसके चलते केवल कंकाल रूप अवशेष बरामद किए गए। कपड़ों व चप्पल से इसकी शिनाख्त दिनेश के...