देवरिया, जनवरी 12 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। घर से इलाहाबाद कोर्ट जा रहे डॉक्टर दंपति से हुई 20 हजार की छिनैती के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में डाक्टर ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए छिनैती की पुलिस को फर्जी सूचना दी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले का पर्दाफाश कर दिया गया है, डॉक्टर दंपति से कोई छिनैती नहीं हुई थी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए फर्जी सूचना दिए थे। दोनों से माफी नाम लिखवा कर छोड़ दिया गया है। कुशीनगर जनपद के रामकोला कस्बा निवासी डॉ अरविंद शर्मा व उनकी पत्नी डॉ मीरा शर्मा रामकोला कस्बे में ही गीतांजलि नाम से नर्सिंग होम चलाते थे, जिसमें कुछ महीने पहले एक प्रसूता की मौत होने के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर दिया था। जिससे परेशान होकर उनकी पत्नी मीरा शर्मा ने अपनी डिग्री का...