गुमला, अगस्त 3 -- गुमला, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला के दो प्रतिभाशाली छात्रों आशीष कुमार साहू और बलराम गोप ने 35वीं क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता औरंगाबाद (बिहार) में आयोजित हुई थी। खेल प्रशिक्षक शिक्षक संजय कुमार के मार्गदर्शन में आशीष ने 80 किलो वर्ग और बलराम ने 65 किलो वर्ग में शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया। उनकी इस जीत के साथ ही अब दोनों छात्र राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो शारदा विहार भोपाल में आयोजित की जाएगी।इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों तथा विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने दोनों छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और आगामी राष्ट...