गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला प्रतिनिधि गुमला जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिले के सदर अस्पताल में बहुत जल्द 5.5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कैथ लैब की शुरुआत होने जा रही है। यह कैथ लैब पूरी तरह से सरकारी होगा और इसकी संचालन व्यवस्था सदर अस्पताल द्वारा की जाएगी। अब गुमला के हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी और अन्य हृदय संबंधित जांच के लिए रांची जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।सदर अस्पताल में स्थापित होने जा रहे इस कैथ लैब में हृदय की धमनियों में रुकावट की पहचान के लिए एंजियोग्राफी जैसी जटिल जांचें की जाएंगी। यह प्रक्रिया हृदय रोगों का जल्दी और सही निदान करने में मददगार साबित होगी। सीएस डॉ. नवल कुमार ने बताया कि गुमला जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है,क्योंकि पहले हृदय रोगियों को जांच के लिए रांची जाना पड़ता था, जो समय और ...