गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में मंगलवार देर शाम अचानक गंभीर तकनीकी खराबी आने से वार्ड की सभी चिकित्सकीय उपकरण बंद हो गईं। उस वक्त वार्ड में 24 नवजात बच्चे इलाजरत थे। चिकित्सकीय उपकरण के काम नहीं करने से बच्चों की जान संकट में पड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 गंभीर हालत के नवजातों को रांची रिम्स और दो को लोहरदगा अस्पताल एम्बुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया। इससे पूर्व जैसे ही मशीनों के बंद होने की खबर परिजनों तक पहुंची, बच्चों की परिवार वालों में दहशत फैल गई। धड़कनें तेज हो गईं और माहौल बेहद चिंताजनक हो गया। चैनपुर निवासी रंथी मुंडाई, जिसका बच्चा वार्ड में भर्ती था,ने बताया कि जैसे ही उन्हें रांची भेजे जाने की सूचना मिली। वह घबरा गईं और कुछ समझ...