गुमला, दिसम्बर 24 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय की लगभग 50 हजार आबादी पिछले दस दिनों से पेयजल संकट से जूझ रही है। किसी न किसी कारण से शहर में लगातार पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागफेनी नदी में चल रहे सफाई कार्य के कारण नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नदी में सफाई कार्य के चलते जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है,लेकिन विभाग द्वारा पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है। खासकर ईसाई समुदाय का महान पर्व क्रिसमस गुरूवार को है। ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई और अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं, जहां पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन लगातार जलापूर्ति ठप रहने से समुदाय के लोगों में जलापूर्ति विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है। वही...