गुमला, नवम्बर 24 -- गुमला। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुमला शहरी क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू करने की मांग समाजसेवी अनिल कुमार ने की है। सोमवार को उपायुक्त और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि शहर के प्रमुख स्थलों टावर चौक, पटेल चौक, थाना चौक,अस्पताल परिसर, छठ तालाब, लुथेरान मिशन व टंगरा स्कूल के सामने अलाव की व्यवस्था तत्काल की जाए। अलाव से गरीब, असहाय, निराश्रित लोग और रात्रि में बाहर रहने वाले पशुओं को काफी राहत मिलती है।नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन शाम को अलाव जलाने की व्यवस्था पूर्व में होती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...