गुमला, अक्टूबर 16 -- गुमला, संवाददाता । गुमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को स्थानीय परिषद भवन में आयोजित हुई। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम सरवर की अध्यक्षता वाले इस बैठक में कांग्रेस द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान को जिले में गति देने पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि यह आंदोलन अब जनता की आवाज बन चुका है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने बताया किप्रत्येक पंचायत से कम से कम पांच सौ हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी प्रखंड,मंडल, पंचायत और बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने यह भी कहा कि अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर आम जनता से हस्ताक्षर कराने का कार्य करना है, ताकि केंद्...