गुमला, मई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र लाल उरांव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर गुमला वीमेंस कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि करीब दो वर्ष पूर्व पुग्गू स्थित वीमेंस कॉलेज की स्थापना की गई थी। जहां प्रथम सत्र में 30 और द्वितीय सत्र में 248 छात्राओं ने नामांकन लिया। वर्तमान में कुल 278 छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन कॉलेज में केवल एक प्राचार्य, तीन चतुर्थवर्गीय और एक तृतीय वर्गीय कर्मचारी के सहारे शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज के लिए 19 शिक्षक पद स्वीकृत हैं, फिर भी अब तक एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। जिससे छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस पर गंभीर चिंता ज...