गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला संवाददाता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के निर्णय के अनुरूप गुमला व लोहरदगा जिलों की संयुक्त टीम ने सेरेंगदाग क्षेत्र में अवैध बॉक्साइट खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण के नेतृत्व में वन प्रमंडल गुमला -लोहरदगा और जिला पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच टीम के पाट क्षेत्र पहुंचते ही अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों में अफरा-तफरी मच गई। अवैध खनन करने वाले अपनी मशीनरी और परिवहनो को छिपाने की कोशिश की, लेकिन योजनाबद्ध कार्रवाई के चलते एक जेसीबी, एक बोरिंग यंत्र युक्त ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त कर लिया गया। इन वाहनों से विस्फोटक सामग्री,जिलेटिन वायर भी बरामद किए गए हैं। टीम द्वारा किए गए प्रारंभिक डैमेज असेसमेंट में वन भूमि सहित कई स्थानों पर भीषण ...