गुमला, मई 18 -- गुमला, संवाददाता। जिले में शिक्षा और जागरूकता की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते हुए शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पुस्तकालय प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने गुमला में अपने कार्यकाल के दौरान प्रखंड स्तरीय पुस्तकालयों की नींव रखी थी।बैठक में जिले के सभी 12 प्रखंडों में संचालित पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति,उपयोगिता और सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोग सचिव गुप्ता ने जानकारी दी कि गुमला राज्य का एकमात्र जिला है। जहां प्रत्येक प्रखंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय संचालित हो रहे हैं। इन पुस्तकालयों में छह से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिन्हें ...