गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला-रांची नेशनल हाइवे 43 पर लांजी के समीप गुरूवार को तेज रफ्तार बाइक और सड़क पार कर रहे बैल की टक्कर में खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी 20 वर्षीय जोगिया लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 19 वर्षीय अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अंशु रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में एक माह से मोटर ड्राइविंग सीख रहा था। दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान वह बुधवार को अपने गांव जाने के लिए गुमला से बस में आया और जोगिया के साथ बाइक से निकल गया। इसी दौरान लांजी के समीप अचानक सड़क पार कर रहे बैल से टक्कर हो गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जोगिया लकड़ा को मृत घोषित किया और अंशु का प्राथमिक उपचार किया। शव पोस...