गुमला, नवम्बर 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक भूषण तिर्की और एक कार चालक के बीच शनिवार देर शाम मेन रोड स्थित गुमला टेक्सटाइल दुकान के पास झड़प हो गई। विधायक तिर्की अपने परिजनों के साथ मार्केटिंग करने पहुंचे थे और उनकी स्कॉर्पियो दुकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक वैगन-आर कार पार्किंग से बैक हो रही थी। विधायक के चालक ने कार चालक को गाड़ी टच होने की आशंका जताई। जिसके बाद नशे में धुत्त कार चालक अपशब्द बोलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थिति बिगड़ने पर विधायक के बॉडीगार्ड ने कार चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दावा करते हुए बताया कि विधायक स्वयं भी कार चालक का बाल पकड़ कर लात-घूंसे मारते देखे गए। झड़प होते ही मेन रोड पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी महेंद्...